गुरदासपुरगुरदासपुरपंजाबपंजाब/पठानकोटपठानकोट

गुरु पूर्णिमा पर श्री गुरु नाभा दास मंदिर हल्ला में होगा विशेष पूजन, श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील

सबका जम्मू कश्मीर (राम चंद)

हल्ला/पंजाब। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 10 जुलाई (वीरवार) को श्री गुरु नाभा दास जी के भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर गुरु पूजन करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपनी सच्ची कमाई में से तिल और फूल अर्पित करें और अपने घर-परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और तरक्की के लिए अरदास करें।

इस मौके पर श्री गुरु नाभा दास मंदिर, हल्ला में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक और शाम को 6:30 बजे से 8:30 बजे तक सेवा का आयोजन किया गया है।

मुख्य सेवादार युद्धवीर सिंह (शौर्य चक्र विजेता) ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button