
सबका जम्मू कश्मीर
बैरा, 8 जुलाई: बुधवार को बैरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस अवसर पर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसरोटिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक जसरोटिया ने स्टेडियम में बने नए प्री-फैब्रिकेटेड शेड का भी उद्घाटन किया। इस शेड के बनने से खिलाड़ियों को बैठने और अभ्यास के दौरान मौसम से बचाव जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
विधायक ने कहा कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन के लिए जरूरी हैं। सरकार खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक का धन्यवाद किया।