कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर का जीएलडीएम डिग्री कॉलेज “इंटैक विरासत” मैगजीन में शामिल, सांस्कृतिक धरोहर बचाने की पहल को मिली सराहना

सनी शर्मा

हीरानगर, 8 जुलाई – सरकारी जीएलडीएम डिग्री कॉलेज, हीरानगर को देशभर में सांस्कृतिक धरोहर बचाने के लिए काम करने वाली संस्था INTACH (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज) की मैगजीन “इंटैक विरासत” में जगह मिली है। यह उल्लेख दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के अंक में छपा है।

कॉलेज को यह सम्मान हीरानगर ब्लॉक की सांस्कृतिक धरोहर की मैपिंग और छात्रों के लिए हेरिटेज वॉक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मिला है। इस अभियान का आयोजन कॉलेज के अंग्रेज़ी और हिंदी विभागों ने INTACH जम्मू चैप्टर के सहयोग से किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने की। इसमें 35 छात्रों और 10 शिक्षकों ने हिस्सा लिया और हीरानगर की ऐतिहासिक जगहों, पुरानी कहानियों, पारंपरिक रीति-रिवाज़ों और सांस्कृतिक धरोहरों को खोजकर उनका दस्तावेजीकरण किया।

sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1

डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि, “हमारे छात्रों ने अपने इतिहास और परंपराओं को करीब से जाना और अब वे इन्हें बचाने के लिए प्रेरित हैं।”

Advertisement
ADVERTISEMENT

INTACH द्वारा यह पहचान कॉलेज के शिक्षा और स्थानीय धरोहर संरक्षण में किए जा रहे प्रयासों की सराहना है। यह पहल युवाओं को अपने अतीत से जोड़ने और उसे संभालने के लिए जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 

Related Articles

Back to top button