कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबनीबसोहलीमहानपुर

बनी कॉलेज में 7 दिवसीय यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन

सबका जम्मू कश्मीर
बानी (जम्मू-कश्मीर), 6 जुलाई 2025 राजकीय डिग्री कॉलेज बनी में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम (YLTP) का रविवार को सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को नेतृत्व कौशल, भावनात्मक संतुलन और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1

प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने कई गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें सुदर्शन क्रिया सबसे खास रही। छात्रों ने बताया कि इस क्रिया से उन्हें मानसिक शांति, स्पष्ट सोच और भावनात्मक मजबूती मिली।

विज्ञापन

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वित्त आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा विभाग)  शांतमणु, आईएएस थे, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर बानी से विधायक डॉ. रमेश्वर सिंह मौजूद रहे। इनके अलावा एसडीएम बनी संदीप कुमार और तहसीलदार प्रद्युम अत्री ने भी शिरकत की।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास में मददगार होते हैं।

डॉ. रमेश्वर सिंह ने ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को जीवन में सकारात्मक सोच और सीखने की प्रेरणा दी।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

मुख्य अतिथि श्री शांतमणु ने कार्यक्रम की सराहना की और कॉलेज प्रबंधन व विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम अन्य संस्थानों में भी कराए जाएंगे।

अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास की दिशा में एक अहम पहल साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button