धाम्याल-कूटा में चारगु माता मेले की तैयारियां पूरी, SDM हीरानगर ने दिए ज़रूरी निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर
हीरानगर/कठुआ: उपविभागीय दंडाधिकारी (SDM) हीरानगर फुलैल सिंह (JKAS) ने धाम्याल-कूटा में चारगु माता के वार्षिक मेले को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मंदिर परिसर में विभिन्न विभागों और मेला प्रबंधन समिति के साथ बैठक की। बैठक में तहसीलदार हीरानगर अनूप कुमार (JKAS), एसएचओ हीरानगर आशीष शर्मा, बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और मेला समिति के सदस्य शामिल हुए।
sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1
SDM ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 7 जुलाई को होने वाले मेले के दौरान बिजली और पानी की सप्लाई लगातार बनी रहे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने ब्लॉक विकास अधिकारी की टीम को सफाई अभियान, चूना छिड़काव, कूड़ेदान लगाने और प्रमुख स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश भी दिए।
एसएचओ हीरानगर को मंदिर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है।
इसके अलावा डीटीआई कठुआ को यातायात प्रबंधन के लिए स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हर साल लगने वाला यह मेला हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, इसलिए प्रशासन सभी तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
