यौम-ए-आशूरा पर जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष शाहीन का बयान — करबला की कुर्बानी से लें प्रेरणा

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 6 जुलाई: जनता दल यूनाइटेड (जम्मू-कश्मीर) के अध्यक्ष शाहीन ने यौम-ए-आशूरा के अवसर पर हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.), उनके परिजनों और साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि करबला की शहादत न सिर्फ इस्लामी इतिहास में बल्कि मानवता के लिए साहस, सच्चाई और अन्याय के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है।
sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1
शाहीन ने कहा कि 1400 साल पहले इमाम हुसैन (अ.स.) ने अत्याचारी शासक यज़ीद के खिलाफ डटकर मुकाबला किया और सच और इंसाफ के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि करबला का यह संदेश आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देता है कि अन्याय के सामने झुकना नहीं है, चाहे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।
उन्होंने कहा, “यौम-ए-आशूरा हमें याद दिलाता है कि चुप रहना भी ज़ुल्म का साथ देना होता है। हमें चाहिए कि हम सच का साथ दें, कमज़ोरों के हक की आवाज़ बनें और समाज में इंसाफ और भाईचारे को बढ़ावा दें।”
शाहीन ने खास तौर पर युवाओं से अपील की कि वे इमाम हुसैन (अ.स.) के आदर्शों को अपनाएं और समाज में समानता, शांति और नैतिकता के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील करता है कि वे करबला की कुर्बानी से सीख लें, एकता और इंसानियत की राह पर चलें और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान दें।
अंत में शाहीन ने कहा, “करबला की रूहानी शक्ति हमें एक ऐसा भविष्य बनाने की प्रेरणा देती है, जो अत्याचार से मुक्त, उम्मीदों से भरा और इंसानियत की बुनियाद पर खड़ा हो।”