जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

सुरनकोट पुंछ में छिपाया गया हथियारों का जखीरा बरामद

सुरक्षा बलों ने डैर ढोक इलाके में चलाया तलाशी अभियान

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 5 जुलाई: पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार को बेहरनगल्ला क्षेत्र के डैर ढोक इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान 3 ग्रेनेड, 5 पेंसिल सेल, 1 वायर कटर, 1 मल्टी डेटा केबल कनेक्टर और एक बहुउद्देश्यीय चाकू बरामद किया गया। यह सामान झाड़ियों और चट्टानों के बीच छिपाकर रखा गया था।

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह सामान किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए छिपाकर रखा गया था। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बल हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button