हीरानगर कॉलेज ने “उन्नत भारत अभियान” के तहत शुरू किया घरेलू सर्वेक्षण

सबका जम्मू कश्मीर
हीरानगर, सरकारी गिरधारी लाल डोगरा मेमोरियल डिग्री कॉलेज हीरानगर में आज “उन्नत भारत अभियान” के तहत चयनित गांवों में घरेलू सर्वेक्षण की शुरुआत की गई। यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के संरक्षण में दी गई।
sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd
सर्वेक्षण के तहत कॉलेज की टीम अर्जुन चक, तुथे चक, फेरू चक, सूबा चक और तंडवाल गांवों में घर-घर जाकर लोगों से जानकारी जुटाएगी। इस अभियान का उद्देश्य गांवों के सामाजिक, आर्थिक, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को समझना है ताकि भविष्य में इन क्षेत्रों के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।
यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की प्रमुख योजना “उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत चलाया जा रहा है। सर्वेक्षण के जरिए जनसंख्या, रहन-सहन, सेवाओं की उपलब्धता और दूसरी जरूरी बातों की जानकारी जुटाई जाएगी।
इस मौके पर उन्नत भारत अभियान के समन्वयक प्रो. राकेश शर्मा, डॉ. राजेश कुमार शर्मा और कॉलेज के कई छात्र भी मौजूद रहे।

कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इस सर्वेक्षण से गांवों की वास्तविक जरूरतों को समझकर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा।