कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़बनीबसोहलीमढीनमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

BMO गूल डॉ. अशफाक हसन निलंबित, बसोहली CHC में रहेंगे संलग्न

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने गूल के प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. अशफाक हसन को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके आचरण की जांच लंबित रहने के चलते की गई है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. हसन को नियम 31 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और उन्हें निलंबन की अवधि में कठुआ जिले के बसोहली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में संलग्न रहने के निर्देश दिए गए हैं।

sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd

इधर, रामबन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (DHO) डॉ. मोहम्मद इक़बाल मलिक को BMO गूल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह यह जिम्मेदारी अपने मौजूदा कार्यों के साथ संभालेंगे।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी आदेश स्वास्थ्य सचिव डॉ. सैयद आबिद राशिद शाह (IAS) द्वारा जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button