
सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर। श्रीनगर में आयोजित पर्यावरण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया ने भाग लिया। यह बैठक एम.वाई. तारिगामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही भूविज्ञान और खनन से जुड़ी गतिविधियों को नियंत्रित करने, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग पर भी जोर दिया गया।
sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd
विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि पर्यावरण को बचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरित और सतत भविष्य सुनिश्चित करें।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।