कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

एसडीएम हीरानगर ने उज्ज नदी में बाढ़ से बचाव की तैयारियों का लिया जायज़ा

सनी शर्मा

हीरानगर, 1 जुलाई: एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह (JKAS) ने सोमवार को उज्ज नदी के किनारे का दौरा कर बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लिया। यह दौरा आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि बाढ़ की स्थिति में समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।

sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd

इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मढीन, सहायक कार्यकारी अभियंता (AEE) बाढ़ नियंत्रण कठुआ, नायब तहसीलदार कोटपुनु और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील स्थानों की पहचान की और क्षेत्र के लंबरदारों व चौकीदारों को निर्देश दिए कि वे गांव के लोगों के साथ मिलकर काम करें और बाढ़ की आशंका होने पर तुरंत सतर्क करें व आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करें।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाढ़ नियंत्रण के AEE को निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर बंध टूटने का खतरा है, वहां जल्द से जल्द मरम्मत का काम ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जाए।

तहसीलदार मढीन को छब्बे-चक क्षेत्र में नदी की सफाई (डीसिल्टिंग) का काम कराने के निर्देश दिए गए, जिससे पानी अपनी पुरानी धारा में बिना रुकावट बह सके।

नायब तहसीलदार कोटपुनु को भी निर्देश दिए गए कि वे गांव के सरपंचों और पुलिस चौकी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button