जम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

एलओसी पार करते हुए पकड़ा गया पाक नागरिक, राजौरी में सुरक्षा बलों की सतर्कता से गिरफ्तारी

सबका जम्मू कश्मीर (अनिल भारद्वाज)

राजौरी, 30 जून:राजौरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी बीजी सेक्टर के अग्रिम इलाके में की गई, जहां जवान लगातार सतर्कता बरते हुए गश्त कर रहे थे।

पकड़े गए युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद आरिब अहमद, पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी डेटोटे कोटली (पाकिस्तान) के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि उक्त युवक को सीमा पार करते हुए पकड़ा गया और फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि युवक अनजाने में सीमा पार कर आया या इसके पीछे कोई संदिग्ध मंशा है। इस संबंध में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button