उधमपुरकटरा/जम्मूकिश्तवाड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

कई लोगों ने थामा ‘अपनी पार्टी’ का दामन, किसान नेता मोहम्मद आरिफ भी शामिल

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 29 जून भारत किसान यूनियन के राज्य अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने शनिवार को ‘जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी’ का दामन थाम लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों और आम लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी कार्यालय गांधीनगर, जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता में मोहम्मद आरिफ और अन्य लोगों को पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

अपने संबोधन में अल्ताफ बुखारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के हक और समस्याओं को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने मोहम्मद आरिफ की सराहना करते हुए कहा कि वह जमीनी स्तर पर किसानों और आम जनता की आवाज को लगातार बुलंद करते रहे हैं।

मोहम्मद आरिफ ने कहा कि ‘अपनी पार्टी’ का घोषणा पत्र जम्मू-कश्मीर के लोगों की तरक्की और भलाई के लिए है। उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़ने के बाद वे आम जनता की समस्याओं को और मजबूती से उठा सकेंगे। उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का भी संकल्प लिया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं और बुजुर्गों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। शामिल होने वालों में पूर्व सरपंच अश्विनी कुमार, राजपाल सिंह, पाल भगत, मेलाराम, नीतिश शर्मा, जगपाल सिंह, सोनू भगत और विक्रम पाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताते हुए जम्मू-कश्मीर के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता दिखाई।

Related Articles

Back to top button