किसानों की हालत सुधारने में नाकाम रहा केसर और कृषि विभाग – अजीत भगत

सबका जम्मू कश्मीर
किश्तवाड़, 29 जून: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और चिनाब वैली ज़ोन के प्रवक्ता अजीत भगत ने किश्तवाड़ में केसर और कृषि विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय केसर मिशन के तहत करोड़ों रुपये स्वीकृत किए, लेकिन किश्तवाड़ के संबंधित विभागों ने अभी तक एक पैसा भी किसानों के हित में खर्च नहीं किया।
अजीत भगत ने कहा कि यह योजना अब भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। किसानों को न तो कोई आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाई गई है और न ही फसलों की देखभाल के लिए कोई दवाइयाँ दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि कागजों पर तो कई वादे और योजनाएं दिखाई देती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कृषि और केसर विकास विभाग ने किसानों की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
नेता ने मांग की कि सरकार इस मामले में गंभीरता दिखाए और किसानों को उनके हक का लाभ दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई करे।