कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबनीबसोहलीमहानपुर

भूस्खलन प्रभावित इलाके का बसोहली विधायक और भूवैज्ञानिकों ने किया दौरा, जल्द बनेगी रिपोर्ट

सबका जम्मू कश्मीर

बसोहली, 28 जून: बसोहली के वार्ड नंबर 6 में भूस्खलन से प्रभावित घरों का निरीक्षण करने के लिए बसोहली के विधायक दर्शन सिंह, डीएमओ कठुआ विशाल डोगरा और जम्मू से आए भूवैज्ञानिकों की टीम ने दौरा किया। टीम में डॉ. राजेन्द्र बंदराल, राहुल देवल और रमेश्वर सांगरा शामिल थे। नगर पालिका बसोहली के पूर्व अध्यक्ष सुमेश सपोलिया भी इस दौरान मौजूद रहे।

विधायक और भूवैज्ञानिकों की टीम ने प्रभावित घरों और ज़मीन का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बात कर जरूरी जानकारी ली। विधायक दर्शन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने उनसे संपर्क कर भूस्खलन से हो रहे नुकसान की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से टीम भेजने की मांग की थी।

 

एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास ने इस मामले को गंभीरता से लिया और भूवैज्ञानिकों की टीम को मौके पर भेजा। यह टीम भूस्खलन के कारणों की जांच कर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी और उपायुक्त कठुआ को सौंपेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

भूवैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र बंदराल ने बताया कि इस क्षेत्र में चट्टानों का नरम होना, रंजीत सागर झील की नजदीकी और समय-समय पर आने वाले छोटे भूकंप इस भूस्खलन के संभावित कारण हो सकते हैं। उन्होंने बचाव के लिए गहरी जड़ों वाले पौधों का रोपण, मजबूत जल निकासी व्यवस्था और रिटेनिंग वॉल लगाने जैसे सुझाव दिए।

डॉ. बंदराल ने यह भी कहा कि इस इलाके में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण पूरा हो गया है और रिपोर्ट जल्द तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

भूस्खलन से प्रभावित सविता देवी, चंपा देवी, कर्मिक शर्मा और शिवकुमार सहित अन्य स्थानीय लोगों ने विधायक और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द होगा।

Related Articles

Back to top button