कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीबनीमढीनमहानपुरहीरानगर/कठुआ

लखनपुर में दो ट्रक अवैध लकड़ी के साथ जब्त

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 28 जून: वन विभाग कठुआ की टीम ने अवैध लकड़ी की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनपुर में दो ट्रकों को जब्त किया है। दोनों ट्रक फायरवुड (ईंधन लकड़ी) ले जा रहे थे और एलटी नियमों (LT Rules) का उल्लंघन कर रहे थे।

पहला ट्रक (नंबर JK21H-5083) एनटीपीएस पोर्टल से छूट प्राप्त प्रजातियों के लिए एनओसी लेकर चल रहा था, लेकिन इसमें प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ी पाई गई। इस ट्रक को बीओ मस्तगढ़ श्री गंडदीप सिंह और चेकपोस्ट कोरेपुन्नु के इंचार्ज धीरज पंकज की टीम ने धलोटी जसरोता रेंज में पकड़ा।

दूसरा ट्रक (नंबर PB22K-9920) यूकेलिप्टस और अन्य फायरवुड लेकर जा रहा था। इसे लखनपुर में एपीसीपी रेंज अधिकारी श्री संजीव सिंह की टीम ने पकड़ा।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों मामलों में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 और 42 तथा वर्ष 2020 के एसओ 81 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा डीएफओ कठुआ के रात के समय लकड़ी ढुलाई पर लगे प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर भी कार्यवाही की जा रही है। ट्रकों को जब्त कर आगे की जांच जारी है।

वन विभाग ने साफ किया है कि अवैध तस्करी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button