जिला बार एसोसिएशन कठुआ ने उपायुक्त से मुलाकात कर कोर्ट और दफ्तरों के स्थानांतरण पर जताई चिंता

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 28 जून 2025: जिला बार एसोसिएशन कठुआ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष एडवोकेट अजात शत्रु शर्मा की अगुवाई में आज उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास से मुलाकात की। यह मुलाकात कुछ महत्वपूर्ण अदालतों और सरकारी दफ्तरों को कहीं और स्थानांतरित किए जाने की अफवाहों को लेकर की गई थी।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि कोर्ट परिसर कठुआ में पहले से ही वकील, स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर मौजूद हैं, जिससे वादकारियों को बहुत सुविधा मिलती है। लेकिन जो दफ्तर कोर्ट परिसर से दूर हैं, उनके लिए लोगों को निजी वाहन या सार्वजनिक परिवहन से 2 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होता है।
एडवोकेट अजात शत्रु शर्मा ने बताया कि पहले भी बार एसोसिएशन ने उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा से मिलकर मांग की थी कि सभी कोर्ट और कार्यालयों को कोर्ट परिसर के पास स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल परिसर में शिफ्ट किया जाए। उपराज्यपाल ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था और मामला संबंधित विभागों को भेजा गया था।
उपायुक्त कठुआ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि फिलहाल केवल बाल कल्याण समिति और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) को शिफ्ट करने का प्रस्ताव है और इसके लिए नागरी में एक सरकारी भवन पर विचार चल रहा है, क्योंकि यह कार्यालय अभी किराए की बिल्डिंग में चल रहा है। बाकी सभी दफ्तर वहीं रहेंगे जहाँ वे अभी हैं।
इस पर बार एसोसिएशन ने साफ कहा कि नागरी में JJB को शिफ्ट करना वादकारियों और वकीलों के लिए मुश्किल होगा। इस कार्यालय को कोर्ट परिसर के पास किसी सरकारी बिल्डिंग में ही स्थानांतरित किया जाना चाहिए, ताकि सभी सेवाएं एक ही जगह पर मिल सकें और जनता को परेशानी न हो।
उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और कोर्ट परिसर के पास स्थित पशु चिकित्सा भवन में कार्यालयों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट श्रीकांत सागर रैना (मानद सचिव), एडवोकेट प्रदीप कुमार (प्रेस सचिव), एडवोकेट निपुण शर्मा, एडवोकेट तुषार गुप्ता और अन्य सदस्य शामिल थे।