322वां बाबा चमलियाल मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न, भाजपा नेताओं ने किए दर्शन

सबका जम्मू कश्मीर
चमलियाल (जिला सांबा), 26 जून 2025:
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा चमलियाल में आज 322वां वार्षिक मेला श्रद्धा, आस्था और भव्यता के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु बाबा जी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक उत्सव के रूप में प्रसिद्ध यह मेला जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सत शर्मा, भाजपा महामंत्री एवं विधायक डॉ. देवेंद्र कुमार मन्याल, विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, विधायक प्रो. गारू राम भगत, विधायक विजय शर्मा, विधायक डॉ. राजीव भगत, जिला अध्यक्ष कठुआ उपदेश आंदोत्रा डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन सहित कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य व्यक्ति बाबा जी के दर्शन हेतु पहुंचे।
मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाबा चमलियाल मेला हर वर्ष न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बनकर उभरता है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बाबा चमलियाल मेला क्षेत्र की लोक आस्था, परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है, जो हर वर्ष नए उत्साह और भक्ति भाव के साथ आयोजित होता है।