
सबका जम्मू कश्मीर
बसोहली, 24 जून: भारतीय जनता पार्टी बसोहली पहाड़ी जिला इकाई द्वारा टी.आर.सी. बसोहली में जनसंघ के संस्थापक और देशभक्त नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डीडीसी सदस्य महान सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए योगदान और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। विशेष रूप से “एक देश, एक निशान, एक संविधान” के सिद्धांत को लेकर उनके संघर्ष को सराहा गया।
मुख्य अतिथि गोपाल महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन और विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में जिले के कई अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों और डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए किया गया।