कठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनमढीनहीरानगर/कठुआ

कठुआ के हीरानगर में PMFME योजना पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ/हीरानगर, 24 जून: ब्लॉक हीरानगर के लोंडी गांव में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (PMFME) योजना पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बागवानी विभाग कठुआ के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया।

इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में किसान, स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं और एफपीओ के सदस्य शामिल हुए। इसके साथ ही सहकारिता विभाग, बागवानी, मत्स्य विभाग और अग्रणी बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

PMFME योजना का मकसद छोटे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देना है ताकि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता सुधार सकें और नई बाजारों तक पहुंच बना सकें। इस योजना के तहत सरकार वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और तकनीकी मदद देती है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्यशाला में अधिकारियों ने लोगों को योजना की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की सलाह दी। शिविर में पहले से योजना का लाभ ले चुके किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए। पूर्व वन संरक्षक श्री एस.डी. स्वतंत्रा ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया।

अंत में, बागवानी विभाग के अधिकारी श्री एस.आर. सांगर ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का फायदा लें और जल्द से जल्द अपने आवेदन जिला नोडल अधिकारी को भेजें।

Related Articles

Back to top button