
सबका जम्मू कश्मीर
मेरठ/उत्तरप्रदेश, 23 जून 2025 बेटियां फाउंडेशन नेशनल एनजीओ द्वारा मेरठ के मवाना रोड स्थित रॉयल 9 होटल एंड बैंक्विट में “ताजपोशी 2025” नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्स्ना जैन और प्रांजल जैन ने दीप जलाकर की। इस मौके पर श्रीमती राधिका अत्री को मेरठ जिले की अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मुक्ता जैन को उप महामंत्री और नीना गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम में कई विशेष अतिथि मौजूद रहे, जिनमें चंडीगढ़ के डीजीपी श्री जसवंत सिंह, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम शर्मा और फन एंड स्पाइसी क्लब की फाउंडर श्रीमती संध्या गर्ग शामिल रहीं।
कानपुर से अशोक कुमार और मेरठ से यशस्वी धवन ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। मॉडल और एक्टर दिव्यांश बाबा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर दो दिव्यांगजनों को इंग्लिश कमोड और हैंड शॉवर निशुल्क दिए गए। साथ ही सातवीं कक्षा की एक गरीब छात्रा को किताबें, कॉपियां और यूनिफॉर्म भी मुफ्त में दी गई।
बेटियां फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर 12 नए समाजसेवियों ने संस्था से जुड़कर विभिन्न पदों की जिम्मेदारी ली। इनमें प्रभा, अर्चना, शगुन, संगीता, लक्ष्मी, ऋतु, मोहित, पूनम, श्रेया, मलकान, रीना, सुनीता और रेखा के नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी अतिथियों ने संस्था की सराहना की।