दिल्लीराष्ट्रीय

379 फील्ड अधिकारियों के लिए ECI का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सबका जम्मू कश्मीर

नई दिल्ली। 23 जून।  भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पर्यवेक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। यह प्रशिक्षण नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC)  ज्ञानेश कुमार ने किया।

इस प्रशिक्षण में देश के अलग-अलग राज्यों से आए कुल 379 BLO पर्यवेक्षक शामिल हुए। इनमें उत्तर प्रदेश से 111, मध्य प्रदेश से 128, नागालैंड से 67, मेघालय से 66 और चंडीगढ़ से 7 अधिकारी शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण मतदाता सूचियों की सही तरीके से तैयारी और निष्पक्ष चुनाव के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव पूरी पारदर्शिता और कानून के दायरे में होते हैं, जो लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है।

श्री कुमार ने प्रतिभागियों को मतदाता सूची से संबंधित पहली और दूसरी अपील की प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने BLO और उनके पर्यवेक्षकों से अपील की कि वे फील्ड में जाकर मतदाताओं को भी इन नियमों के बारे में जागरूक करें।

गौर करने वाली बात यह रही कि हाल ही में 6 से 10 जनवरी 2025 के बीच हुई विशेष सारांश पुनरीक्षण (SSR) प्रक्रिया के बाद मेघालय, नागालैंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से कोई भी अपील दर्ज नहीं की गई। यह आयोग की पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रतीक है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मतदाता पंजीकरण, फॉर्म प्रक्रिया, आईटी टूल्स के इस्तेमाल के साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन और मॉक पोल का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोग ने पिछले तीन महीनों में 5,000 से अधिक BLO और पर्यवेक्षकों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया है।

Related Articles

Back to top button