कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीप्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहानपुरहीरानगर/कठुआ

एडीडीसी कठुआ ने पीएमजीएसवाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 23 जून: अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) कठुआ सुरिंदर मोहन की अध्यक्षता में आज जिला प्रशासन कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पीएमजीएसवाई कठुआ डिवीजन और बिलावर डिवीजन के अधीन विभिन्न चरणों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एक्सईएन ने जानकारी दी कि कठुआ डिवीजन में फेज-1 की 124 योजनाओं में से 123 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि फेज-2 की सभी 6 योजनाएं और फेज-3 की 8 में से 6 योजनाएं भी पूर्ण हो चुकी हैं। इसके अलावा, फेज-4 के लिए 10 नई योजनाएं चिन्हित की गई हैं।

डिवीजन के अंतर्गत निर्माणाधीन 13 पुल परियोजनाओं में से 5 पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 5 अन्य पुलों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य लंबित है।

इसी प्रकार, पीएमजीएसवाई बिलावर डिवीजन में फेज-1 के तहत 122 में से 114 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। शेष 8 योजनाएं—बिलावर और बनी सब-डिवीजन में 4-4—वन विभाग की मंजूरी समेत अन्य तकनीकी कारणों से रुकी हुई हैं। फेज-2 और फेज-3 की सभी योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और फेज-4 में 5 नई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।

एडीडीसी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों की गति को तेज किया जाए और सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करते हुए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने फील्ड अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करें ताकि लोगों को समय पर लाभ मिल सके।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मौके पर मुख्य योजना अधिकारी रंजीत ठाकुर समेत संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button