कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

बलिदान दिवस पर विधायक डॉ भारत भूषण ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि, की साफ-सफाई

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज स्थानीय मुखर्जी चौक कठुआ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ भारत भूषण ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिसर की स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके पश्चात विधायक सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की झाड़ू लगाकर सफाई की और वहां स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर विधायक डॉ भारत भूषण ने कहा:
🗣️ “डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए।”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे स्थलों की सफाई और देखभाल प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, और आज के अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरण फैलाना भी है।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। उपस्थित सभी लोगों ने डॉ मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ भी ली।

Related Articles

Back to top button