जम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

राजौरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर की ₹8.57 लाख की संपत्ति जब्त

अनिल भारद्वाज

राजौरी, 20 जून: नशे के खिलाफ अभियान को मजबूती देते हुए राजौरी पुलिस ने नौशेरा में एक कुख्यात नशा तस्कर की ₹8.57 लाख की संपत्ति को जब्त किया है। पुलिस थाना नौशेरा द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक पक्का एक मंजिला मकान और एक मोटरसाइकिल (नंबर JK11G5056) को अटैच किया गया है।

यह संपत्ति सजन कुमार उर्फ विक्की पुत्र ओम प्रकाश निवासी सैर गल्ला, तहसील नौशेरा की है। कार्रवाई एसडीपीओ नौशेरा और एसएचओ थाना नौशेरा की देखरेख में कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई।

पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की है। संबंधित मामला एफआईआर नंबर 178/2024 है, जो एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8, 21, 22, 27-ए, 29 और बीएनएस की धाराओं 111 व 238 के तहत दर्ज है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

राजौरी पुलिस की इस सख्त कार्यवाही को जनता का भी समर्थन मिल रहा है। लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है और जिले को नशामुक्त बनाने के अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button