कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरीहीरानगर/कठुआ

कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ द्वारा हाइड्रोपोनिक यूनिट वितरण समारोह आयोजित, विधायक डॉ. भारत भूषण की उपस्थिति, किसानों को मिली 95% सब्सिडी पर सुविधा

कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ द्वारा हाइड्रोपोनिक यूनिट वितरण समारोह आयोजित, विधायक डॉ. भारत भूषण की उपस्थिति, किसानों को मिली 95% सब्सिडी पर सुविधा

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 18 जून: कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) कठुआ द्वारा आयोजित हाइड्रोपोनिक यूनिट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कठुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. भारत भूषण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और उन्हें 95% सब्सिडी पर अत्याधुनिक हाइड्रोपोनिक यूनिट्स प्रदान की गईं।

हाइड्रोपोनिक्स एक नवीन कृषि तकनीक है, जिसमें बिना मिट्टी और बहुत कम जल का उपयोग कर सब्जियों की खेती की जाती है। यह तकनीक विशेष रूप से जल संकट और भूमि की कमी का सामना कर रहे किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।

विधायक डॉ. भारत भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि “केवीके कठुआ द्वारा किसानों के हित में जो पहल की जा रही है, वह अत्यंत सराहनीय है। आधुनिक तकनीकों को अपनाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और खेती को अधिक लाभकारी बना सकते हैं।”

इस अवसर पर केवीके कठुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अधिकारियों ने भी किसानों को हाइड्रोपोनिक्स प्रणाली की तकनीकी जानकारी दी और उन्हें इसकी स्थापना व संचालन के बारे में विस्तार से समझाया।

डॉ. भारत भूषण ने कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ की टीम का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचार कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

 

Related Articles

Back to top button