
सबका जम्मू कश्मीर
भागा चक, नगरी, 17 जून: संत कबीर साहब जी की 627वीं जयंती के अवसर पर भागा चक में सतगुरु कबीर सभा द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीडीसी नगरी इंजीनियर संदीप माजोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
समारोह की शुरुआत भगत बीता दास जी द्वारा किए गए सत्संग और प्रवचन से हुई, जिसमें उन्होंने संत कबीर साहब जी की शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संत कबीर ने हमेशा सत्य, समानता और मानवता का संदेश दिया, जिसे आज के समय में अपनाने की सख्त आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि संदीप माजोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की प्रगति शिक्षा और अच्छे संस्कारों से ही संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वस्थ वातावरण प्रदान करें ताकि वे एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। साथ ही उन्होंने संत कबीर साहब जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह भी किया।

समारोह के दौरान क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों और हाल ही में नियुक्त एक उप-निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) को सम्मानित किया गया, जिससे स्थानीय युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखने को मिला।
समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और संत कबीर जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।