CRIMEकठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हिरनागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लगे 3 डंपर जब्त

वाहन भू-विज्ञान एवं खनन विभाग को सौंपे गए

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 17 जून अवैध खनन के खिलाफ कठुआ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में हिरनागर पुलिस ने तीन डंपरों को जब्त किया है, जो क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण सामग्री के परिवहन और खनन में लगे हुए थे।

जानकारी के अनुसार, थाना हिरनागर के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए डंपर नंबर JK21J-5799, JK02AT-6267 और JK08F-1273 को पकड़ा। ये वाहन बिना अनुमति के खनिज सामग्री की ढुलाई कर रहे थे।

पुलिस ने तीनों डंपरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए भू-विज्ञान एवं खनन विभाग, कठुआ को सौंप दिया है। विभाग अब इन वाहनों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगा।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

कठुआ पुलिस ने दोहराया है कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button