दिल्लीराष्ट्रीय

डॉ. सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष, डॉ. आर.के. रमण महासचिव एवं डॉ. समरेन्द्र पाठक समन्वयक नियुक्त

सबका जम्मू कश्मीर

नई दिल्ली, 16 जून 2025 (एजेंसी)। पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत “पत्रकार यूनियनों का परिसंघ” के नए पदाधिकारियों की आज औपचारिक घोषणा की गई। परिसंघ में शामिल प्रमुख पत्रकार संगठनों में सार्क जर्नलिस्ट फोरम (SJF), इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA), पिरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (PPI), यूनाइटेड यूनियन जर्नलिस्ट सोसायटी, सेव यू.एन.आई. मूवमेंट और भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ शामिल हैं।

परिसंघ के संयोजक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष, बिहार सरकार के पूर्व प्रेस सलाहकार डॉ. आर.के. रमण को महासचिव और डॉ. समरेन्द्र पाठक को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य पदाधिकारियों में:

उपाध्यक्ष: सुबीर सेन, आर.के. राय

सचिव: अमानुल हक, मृत्युंजय सरदार

कोषाध्यक्ष: हीरा लाल प्रधान, मीनाक्षी चौधरी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देशभर से कई वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिनमें रामनाथ विद्रोही, उदय मिश्रा, कुमार भवेश, सुशील भारती, उमेन्द्र दाधीच, अखिलेश अखिल, एम.एस. जकारिया, डॉ. उत्कर्ष सिन्हा, गांधी मिश्रा गगन, जगदीश यादव, सारिका झा, सन्नी आत्रेय, कुमार समत, राजेश ठाकुर, जे.पी. शर्मा, डॉ. प्रदीप सुमन, संतोष झा एवं डॉ. समरेन्द्र पाठक प्रमुख हैं।

संरक्षक मंडल में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, कीर्ति आजाद, खगेन मुर्मू, श्रीमती वीणा देवी और सुधाकर सिंह, साथ ही पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल एवं अली अनवर को शामिल किया गया है।

विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ. बी.एन. मिश्रा, गिरजेश रस्तोगी, दलीप पूरी, प्रो. योगेश कुमार एवं अरविंद पाठक को नामित किया गया है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

कानूनी सलाहकारों में सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं जैसे ए.पी.एन. गिरी, संतोष कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, के.के. झा, जितेंद्र झा, राम बदन चौधरी, विनय झा, केशव चौधरी, अरविंद चौधरी और नवेश कुमार को शामिल किया गया है।

यह परिसंघ पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा एवं कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button