नाग देवता स्थान, बदोली में 16 जून से होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारने की अपील, भव्य कलश यात्रा से होगी कथा की शुरुआत

सबका जम्मू कश्मीर
हीरानगर, 15 जून कूटा के कंडी क्षेत्र स्थित ग्राम बदोली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 जून से 22 जून 2025 तक किया जा रहा है। यह सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान ग्राम के प्राचीन व पावन स्थल श्री नाग देवता स्थान पर संपन्न होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री अमित शास्त्री जी महाराज श्रीकृष्ण लीला व भागवत महापुराण की अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे।
कथा प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। आयोजन की शुरुआत 16 जून सोमवार को प्रातः 11:00 बजे भव्य कलश यात्रा से की जाएगी, जिसमें ग्रामीण महिलाओं, युवाओं और श्रद्धालुओं की विशेष भागीदारी रहेगी।
कथा आयोजन में क्षेत्रीय सहयोग भी उल्लेखनीय है। दयालचक के प्रसिद्ध समाचार पत्र विक्रेता श्री जगन्नाथ सूंदन जी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नाग देवता स्थान, बदोली में पहुंचकर इस आध्यात्मिक अवसर का लाभ लें और अपने जीवन को धर्ममय बनाएं।
आयोजनकर्ता समस्त ग्रामवासी हैं जिन्होंने सामूहिक सहयोग से इस कार्यक्रम को स्वरूप दिया है।
कथा एवं सत्संग संबंधी जानकारी हेतु संपर्क:
📞 7006643942, 8493827986
समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे सपरिवार पधारें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
