
सबका जम्मू कश्मीर
नगरी परोल, 14 जून: विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जेकेब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर सोसाइटी (पंजी.) द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (एसडीएच) नगरी परोल में 56वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें अस्पताल स्टाफ व स्थानीय स्वयंसेवकों ने सराहनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने ऑनलाइन माध्यम से शिविर से जुड़ते हुए सोसाइटी की टीम और अस्पताल स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नगरी क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र और मानवता की सेवा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कठुआ जिले के कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिविर की सफलता के लिए डीडीसी सदस्य नगरी इंजीनियर संदीप माजोत्रा ने उपायुक्त कठुआ, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, बीएमओ नगरी व उनके स्टाफ, रक्तदान करने वाले युवाओं और समर्पित स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य हमेशा जरूरतमंदों को जीवनदान देना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा है।

शिविर में स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बना दिया और आने वाले समय में ऐसे आयोजनों के लिए मजबूत नींव रखी।