कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

जीडीसी कठुआ में मिशन युवा के तहत संभावित उद्यमिता मेले का आयोजन

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 14 जून राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को मिशन युवा (युवा उद्यमी विकास अभियान) के अंतर्गत एक संभावित उद्यमिता मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं में स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसरों को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में एक हेल्प डेस्क और एक यूवा बिज़नेस हेल्पलाइन (1800-180-4969) की शुरुआत की गई है, जो इच्छुक युवाओं को आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के दौरान सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। नेहा चौधरी, जिन्होंने मिशन युवा के तहत ₹20 लाख का ऋण प्राप्त कर ब्यूटी पार्लर शुरू किया, ने सरकार की इस पहल की सराहना की। वहीं, खरोटे की ज्योति शर्मा ने तेजस्विनी योजना के तहत प्राप्त ऋण को अपने व्यवसाय के लिए वरदान बताया।

इस मौके पर एक इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को व्यावसायिक सोच, नवाचार, और स्थायी आजीविका निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक रोजगार पियूषा खजूरिया ने किया, जिन्होंने मिशन युवा के उद्देश्यों और अब तक प्राप्त 150 ऋण आवेदनों की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर जनरल मैनेजर डीआईसी मुश्ताक चौधरी, संबंधित विभागों के अधिकारी, लाभार्थी युवा और कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जानकारी संबंधी स्टॉल भी लगाए गए, जहां युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button