
सबका जम्मू कश्मीर
नगरी/कठुआ, 10 जून: सहकारिता विभाग कठुआ द्वारा आज नगरी में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य सहकारिता के सिद्धांतों—एकता, पारस्परिक सहयोग और आर्थिक सशक्तिकरण—को जनमानस तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सहकारी सभाएं जम्मू के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री बाल कृष्ण ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “सहकारी समितियाँ न केवल स्थानीय आर्थिक विकास का साधन हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का भी मजबूत आधार बनती हैं। अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष का उद्देश्य इन्हीं मूल्यों को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना है।”
शिविर में प्रतिभागियों ने सहकारी योजनाओं और लाभों की जानकारी देने वाले स्टॉलों का दौरा किया। इसके साथ ही, वित्तीय समावेशन, पारदर्शी शासन, और सामूहिक उद्यम जैसे विषयों पर संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए।
इस अवसर पर एक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों और समितियों को सम्मानित किया गया। श्री बाल कृष्ण ने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि सहकारी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
कार्यक्रम का समापन सहकारिता विभाग की इस घोषणा के साथ हुआ कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनसंपर्क और जागरूकता शिविरों का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारी आंदोलन से जुड़ सकें और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।