कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबसोहली

जिला शहरी विकास एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम।

बसोहली/कठुआ: जिला शहरी विकास एजेंसी (डूडा), कठुआ ने म्यूनिसिपल कमेटी बसोहली के सहयोग से अमृत 2.0 परियोजना के तहत वार्ड नंबर 12 में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता नोडल अधिकारी एनयूएलएम भूषण सिंह चौहान ने की।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 4 की पूर्व पार्षद तृप्ता देवी, वार्ड नंबर 8 की पूर्व पार्षद वीना देवी, संजय कुमार सामुदायिक आयोजक, प्रेम सिंह एमसी अमृत, म्यूनिसिपल कमेटी के सुरिंदर कुमार, सोहन सिंह के अलावा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया।

नोडल अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत 5 जून से लेकर आगे “विश्व पर्यावरण पखवाड़े” के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बसोहली के वार्ड नंबर 12 में स्थित तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने पूर्व महिला पार्षद व उपस्थित अन्य महिलाओं से वृक्षारोपण के संबंध में सुझाव मांगे तथा अधिकारी ने उपस्थित सभी महिलाओं को 10 किट भी वितरित किए।

Related Articles

Back to top button