उ.प्रगाजीपुर

“नगरपालिका अध्यक्ष और लिपिक पर दस्तावेज़ी फर्जीवाड़े का आरोप, कोर्ट ने थमाया नोटिस

अवनीश सिंह
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश

गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर में दस्तावेज़ों के हेरफेर का बड़ा मामला सामने आया है। टेढ़ीबाजार निवासी जयराज पुत्र उमाशंकर की याचिका पर कोर्ट ने नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और कार्यालय लिपिक अंतिमा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि नगरपालिका की फाइलों में जानबूझकर उनके नाम की जगह किसी और का नाम दर्ज कर दिया गया। मामले की सुनवाई अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नंबर-1 में हुई, जहां न्यायाधीश शक्ति सिंह ने दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामले पर स्पष्ट जवाब देने का आदेश दिया है।
जयराज के वकील दिलीप कुमार ने बताया कि यह साफ तौर पर पद के दुरुपयोग और अभिलेखों में गड़बड़ी का मामला है। कोर्ट की सख्ती से अब यह स्पष्ट है कि जिम्मेदारों को जवाब देना ही होगा।

Related Articles

Back to top button