उ.प्रगाजीपुर

पुलिस की तगड़ी घेराबंदी में फंसा अपराधी

तमंचा, कारतूस, मोबाइल और बाइक के साथ दबोचा गया शातिर

अवनीश सिंह
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश

गाजीपुर। ‘तमंचे पर डिस्कशन’ अब नहीं – तमंचे पर ऐक्शन हो रहा है!सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर किया है।अपराधियों की धरपकड़ में जुटी सैदपुर थाना पुलिस ने आज एक फिर सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर तिराहा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार, कारतूस और बाइक के साथ रंगेहाथ दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल राजभर पुत्र जयनाथ राजभर निवासी औड़िहार पकवाईनार, थाना सैदपुर के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक Redmi 5G मोबाइल फोन, और हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, जो अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सैदपुर में मु0अ0सं0 141/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button