उ.प्रगाजीपुरप्रयागराज

बिल पास कराने के नाम पर रिश्वतखोरी! प्रयागराज में PWD कैशियर रंगे हाथ धराया, हाईकोर्ट के अधिवक्ता की शिकायत पर एक्शन

अवनीश सिंह
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश

प्रयागराज | लोक निर्माण विभाग (PWD) निर्माण खंड-5 प्रयागराज में तैनात कैशियर अनंत मोहन शुक्ला को बुधवार को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जब वह फर्म सर्वश्री एस.पी. एंटरप्राइजेज, गाज़ीपुर का बिल पास करने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन प्रयागराज ने की, जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व गाजीपुर शहर के निवासी दीपक कुमार पाण्डेय की शिकायत पर की गई।

पैसे बिना काम नहीं! बिल पास के नाम पर मांग रहा था घूस-

फर्म का बकाया बिल जानबूझकर रोका गया था, और बिना रिश्वत दिए कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा रही थी। अधिवक्ता दीपक कुमार पाण्डेय ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद जाल बिछाया गया।

कैशियर की करतूत कैमरे में कैद, जॉर्ज टाउन थाने में दर्ज हुआ केस-

टीम ने योजना के तहत ट्रैप ऑपरेशन चलाया और कैशियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना जॉर्ज टाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज लाया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है। टीम द्वारा आवश्यक सबूत और वीडियो फुटेज भी जब्त किए गए हैं।

भ्रष्टाचार पर चोट: क्या अब सिस्टम में आएगा सुधार?

PWD जैसे विभागों में फैले भ्रष्टाचार की यह बानगी बेहद चिंताजनक है। सवाल अब यह है कि क्या यह कार्रवाई महज़ एक घटना बनकर रह जाएगी या ऐसे मामलों पर सिस्टम सख्त रवैया अपनाएगा?

Related Articles

Back to top button