आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआगांदरबल/श्रीनगरजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।बनिहालबनीबांदीपोराबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूश्रीनगरसाम्बाहीरानगर/कठुआ

Operation Sindoor के साथ भारत ने पाकिस्तान पर देर रात की एयर स्ट्राइक, 9 ठिकानों पर दागीं मिसाइलें

LoC के आर-पार मोटार से फायरिंग जारी, तनाब

जम्मू/राजौरी, ( अनिल भारद्वाज)। भारत ने अपनी आतंकवाद विरोधी रणनीति को एक नई दिशा देते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है, जिसमें भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना था और इसने पाकिस्तान के भीतर आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश भेजा है। वहीं भारत पाक नियंत्रण सीमा ( LoC) के साथ सेट जिला राजौरी और पुंछ के दोनों तरफा बड़े हथियारों से फायरिंग जारी है।
एयर स्ट्राइक हमला रात दो बजे के आसपास बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित आतंकी ठिकानों पर किया गया। भारतीय वायु सेना द्वारा की गई इस स्ट्राइक में सटीकता और सावधानी बरती गई, ताकि आतंकियों को असरदार जवाब दिया जा सके। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक इस ऑपरेशन को पूरी रणनीतिक सोच के साथ तैयार किया गया था, ताकि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके और देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया निशाना

इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को टारगेट नहीं किया गया, ताकि कार्रवाई का असली उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना रहे, न कि युद्ध को बढ़ावा देना। वायु सेना ने यह सुनिश्चित किया कि सैन्य ठिकानों पर कोई हमला न हो, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के कदम को एक ‘संवेदनशील और नियंत्रित’ कार्रवाई के रूप में देखा जा सके। यह रणनीति पाकिस्तान के साथ संघर्ष बढ़ाने से बचने के लिए थी।
पहलगाम आतंकी हमले का प्रतिकार

यह ऑपरेशन विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले का प्रतिकार था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारतीय सेना ने पहले ही इस हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने का वचन दिया था और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों को उनके कृत्यों का परिणाम भुगतना पड़े। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की योजना पूरी तरह से आतंकियों के खिलाफ है और इसे पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए किया गया। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है।
वहीं भारत- पाक के अंतर्गत नियंत्रण सीमा रेखा (LoC) के साथ सेट भारतीय जिला राजौरी और पुंछ के दोनों ओर बड़े हथियारों से गोलीबारी जारी है।

sabka jammu kashmir 3 MAY 2025.qxd_1.pdf
….

Related Articles

Back to top button