उ.प्रगाजीपुर

करंडा ब्लॉक में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ग्राम प्रधान राजेश बनवासी बोले – “घूसखोरी और कमीशनबाजी बर्दाश्त नहीं, जिलाधिकारी मौके पर आएं”

अवनीश सिंह
गाजीपुर/उत्तरप्रदेश

गाजीपुर। करंडा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी और फंड के अवैध भुगतान के खिलाफ एक बड़ा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पंचायत से जुड़े कार्यों और फंड के भुगतान में खुली रिश्वतखोरी हो रही है। प्रधानों से कमीशन मांगा जा रहा है और बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा। राजेश बनवासी ने इसे ग्राम समाज के साथ विश्वासघात बताया और कहा कि यह लोकतंत्र के साथ मजाक है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करंडा ग्राम सभा में बने ग्राम पंचायत सचिवालय का भुगतान अभी तक ब्लाक के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों से भी लिखित शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजेश बनवासी ने कहा कि “हम ब्लाक को लूट और घूसखोरी का अड्डा नहीं बनने देंगे। जब तक जिला अधिकारी (DM) स्वयं आकर जनता की बात नहीं सुनते, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी, तो हम सभी भूख हड़ताल भी ब्लाक परिसर में करेंगे। धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण, मज़दूर, महिलाएं और युवा शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से नारेबाजी की और कहा कि उनका संघर्ष पूरी तरह लोकतांत्रिक है, लेकिन अगर प्रशासन ने आंखें मूंदे रखीं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। अभी तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारी प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहा।बता दें कि करण्डा ब्लॉक में पंचायत सचिवालय के निर्माण का खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भुगतान नहीं किये जाने का मामला पिछले कई महीनों से चल रहा है। प्रधान द्वारा बताया गया कि कमीशन नहीं दिये जाने के कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले पर खण्ड विकास अधिकारी करण्डा से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Related Articles

Back to top button