उ.प्रगाजीपुर

गाजीपुर के एक होटल में लगी आग,फायर ब्रिगेड एवं होटल के कर्मचारियों ने मिलकर पाया आग पर काबू

अवनीश सिंह
गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

गाजीपुर में मंगलवार सुबह सैनिक चौराहे के पास स्थित एक बड़े होटल अतिथिकांटिनेंटल के टॉप फ्लोर पर स्थित किचन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं दूर से दिखाई दे रहा था।

होटल कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई। होटल में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों का उपयोग कर स्टाफ ने आग पर नियंत्रण पाने में सफलता हासिल की।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक होटल स्टाफ आग पर काबू पा चुका था। फायर ब्रिगेड के कन्ट्रोल रूम ने इस बात की पुष्टि की। होटल स्टाफ की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button