जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरा होना देश की बेटियों के लिए गर्व की बात: सुमन मालदार

सबका जम्मू कश्मीर।
जम्मू। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा मालदार ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के दस साल पूरे हो गए। राष्ट्रीय स्तर पर और सभी राज्यों के लिए कार्य पूरा हो चुका है। सुमन शर्मा जोकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला जम्मू की अध्यक्ष भी हैं, ने अपनी टीम की तरफ से कहा कि इस अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने मिशन, दृष्टिकोण और विचारों को ध्यान में रखें और तदनुसार हमारे प्रधान मंत्री के लक्ष्य और सपनों को प्राप्त करने के लिए अपनी गतिविधियों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यह योजना एक परिवर्तनकारी और जन-शक्ति से संचालित पहल बन गई है और इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी रही है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान लैंगिक भेदभाव को दूर करने और बालिकाओं को सशक्त बनाने में सहायक रहा है। इस पहल से कम बाल लिंगानुपात वाले जिलों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसने यह सुनिश्चित करने के लिए सही माहौल तैयार किया है कि बालिकाओं को शिक्षा और अपने सपनों को पूरा करने के अवसरों तक पहुंच मिले। उन्होंने कहा कि अभियान के 10 वर्ष पूरा होना बेटियों के लिए गर्व की बात है। मेरा मानना है कि बेटियां बेटों से ज्यादा अच्छी होती हैं। बेटियों की शादी हो जाने के बाद भी वो माता-पिता और अपने परिवार से जुड़ी रहतीं हैं, लेकिन आज भी समाज में बेटा-बेटी में भेदभाव हो रहा है। बेटा-बेटी के लिए अलग मापदंड होता है। इसलिए एक मां के रूप में या जिस भी क्षेत्र में आप हैं, यह देखें कि बेटियां शिक्षित हो, स्वस्थ हो और वे कुरीतियों से भी बचें।

Related Articles

Back to top button