अशोका लॉ कॉलेज कठुआ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।
शारीरिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से करवाया गया मैच।
सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ। शुक्रवार को कठुआ के अशोका लॉ कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों के बेहतर सवास्थ्य को ध्यान रखते हुए मैच को करवाया गया। जबकि मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में विजेता टीम संगम(सी) के खिलाड़ी विवेक, आशुतोष, आकर्षित, रितिशेख, मोहित व नजाकत ने बेहतर खेल खेल कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान वाईस प्रिंसिपल सीमा ब्रारु व कार्यक्रम प्रभारी डॉ रितिका ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जबकि कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर रितिका ने जानकारी देते हुए बताया की वॉलीबॉल मैच का आयोजन करने का उनका मुख्य उद्देश्य कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मैच का आयोजन करवाया गया। जबकि आगे भी इस तरह के आयोजन करवाए जाएंगे। ताकि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलों में भी रहकर अपने आप को स्वस्थ्य रख सकें। डॉ रितिक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वालीबॉल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।