जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनौशहरा
ब्रिगेडियर उस्मान क्रिकेट टूर्नामेंट में डोडा ने अखनूर को चार विकेट से हराया।
सबका जम्मू कश्मीर।
नौशहरा। नौशहरा के खेल मैदान में भारतीय सेना ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई है। जिस के चलते टूर्नामेंट के तीसरी दिन बुधवार को अखनूर और डोडा के बीच में मैच खेल गया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत का दावा किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम चरण में प्रवेश करते ही रोमांच बढ़ता जा रहा है।अखनूर और डोडा के बीच मैच में रोमांच और रोमांच आखिरी ओवर तक देखने को मिला।अंत में डोडा ने अखनूर को चार विकेट से हरा दिया। जिस में मैन ऑफ द मैच डोडा के नितिन कुमार को उनके बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए दिया गया।
बेस्ट फील्डर में डोडा के अली बिलाल,को उनके बेहतरीन कैचिंग और फील्डिंग कौशल के लिए दिया गया। सबसे ज़्यादा छक्के नितिन कुमार,को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी और रिकॉर्ड तोड़ने वाले छक्कों के लिए दिया गया। इस टूर्नामेंट को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों उपहार और देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को सुबह पहला मैच राजौरी और डोडा के बीच में खेला जाएगा दूसरा मैच दोपहर के बाद उधमपुर और रियासी के बीच खेला जाएगा।क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग खेल मैदान नौशहरा में पहुंच रहे हैं। आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग क्रिकेट टूर्नामेंट देखने पहुंच रहे हैं।