कोटपुनु में वार्षिक दंगल का किया आयोजन।
युवतियों ने भी दिखाया दंगल में अपना जौहर
सबका जम्मू कश्मीर।
कोटपुनु/मढ़ीन । तहीसल मढ़ीन के गांव कोटपुनु में वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके कमेटी सदस्य पर पूर्व सरपंच एडवोकेट विनय शर्मा,करनैल चंद, बलवीर सिंह ,शेर सिंह ,जोनी कुमार, रिंकू, सन्नी व अन्य सदस्य मौजूद थे। दंगल के दौरान हिमाचल, पंजाब, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों से पहलवानों ने पहुंचकर दंगल में हिस्सा लिया और अपना जौहर दिखाया।
इस मौके पर बाहरी राज्यों से आई महिला पहलवानों ने भी अपना जौहर दिखाया और लोगों को संदेश देने का प्रयास किया की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कियों से कम नहीं है। वही दंगल कमेटी के सदस्य पूर्व सरपंच एडवोकेट विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से इस दंगल का आयोजन करवाया जा रहा है। वही दंगल करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता लाना व नशे जैसी बुराइयों को खत्म करना है।