कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

जीएमसी कठुआ में स्टाफ सदस्य पर चाकू से हुए हमले को लेकर जीएमसी डॉक्टर स्टाफ सदस्य बैठे धरने पर, कहां हमारी सुरक्षा को किया जाए पुख्ता।

विधायक डॉ भारत भूषण ने जीएमसी में घायल हुए युवक का जाना हाल

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ।जीएमसी कठुआ में बीते कल हुए घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को जीएमसी डॉक्टर ने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर जीएमसी के अंदर कार्य कर रहे डॉक्टरों व स्टाफ  की सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग की।  इस मौके पर धरने पर बैठे डॉक्टरो का कहना था कि पिछले कल हुए हमले के बाद हम कठुआ जीएमसी मैं तब तक काम नहीं करेंगे, जब तक हमारी सुरक्षा को पुख्ता नहीं किया जाएगा। हड़ताल पर बैठे डॉक्टर ने कहा कि आज दीपावली के चलते हम काम चला रहे हैं। लेकिन कल से हम तब तक धरना प्रदर्शन करेंगे।  जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगे डॉक्टर ने आगे बात करते हुए कहा कि सबसे बड़ी मांग हमारी सुरक्षा को लेकर है। क्योंकि इस मसले को लेकर हमारे साथियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है कभी वार्ड में तो कभी डॉक्टर रूम में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। जिसे लेकर हम अब सुरक्षा को पुख्ता करना चाहते हैं।

ताकि हम अपना काम इमानदारी से कर सके। डॉक्टर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल जिस तरह से हमारे स्टाफ मेंबर पर चाकू से हमला किया गया था। इस हमले के बाद जीएमसी के डॉक्टर व हॉस्पिटल का स्टाफ सदस्य डरा हुआ है।ओर रात हादसे में  घायल हुए विवेक  शर्मा को काफी गंभीर चोट आई हैं जिसे उसे कल से इमरजेंसी  में रखा  गया था। लेकिन घायल हुआ हमारा स्टाफ मेंबर विवेक  शर्मा अभी तक होश में नहीं है ।

धरने पर बैठे डॉक्टरों की बात सुनते विधायक डॉक्टर भारत भूषण।
धरने पर बैठे डॉक्टरों की बात सुनते विधायक डॉक्टर भारत भूषण।

बीती रात हादसे में हुए घायल विवेक  शर्मा का हाल-चाल जानने पहुंचे कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण।
जीएमसी में हुई घटना के बाद विधायक डॉ भारत भूषण घायल का हाल-चाल जानने के लिए हॉस्पिटल में पहुंचे। जबकि धरना प्रदर्शन पर बैठे डॉक्टर से भी बात कर उनकी मांगों को सुना। इस मौके पर डॉक्टर भारत भूषण ने डॉक्टर को अस्वस्थ करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजामबाद किए जाएंगे। जिसे लेकर उन्होंने एसएसपी कठुआ से फ़ोन पर  बात भी की । ताकि आने वाले समय में कोई बड़ी घटना न हो और हमला हुए  युवक को भी इंसाफ दिलाया जाएगा।

पेरामेल्ट्री सुरक्षा जीएमसी कठुआ की सुरक्षा करती ।
पेरामेल्ट्री सुरक्षा जीएमसी कठुआ की सुरक्षा करती ।

जीएमसी कठुआ की सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले।
शाम खबर लिखे जाने तक जीएमसी कठुआ की सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले कर दी गई थी। जिसे जीएमसी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स को नियुक्त किया गया। ताकि आने वाले समय में बड़ी घटनाओं को रोका जा सके ।

Related Articles

Back to top button