फुलवारी शरीफबिहार

‘पटाखे ना जलाएं, सुरक्षित दीपावली मनाएं’ नाटक की हुई प्रस्तुति

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे निदेशित नाटक- “पटाखे ना जलाएं, सुरक्षित दीपावली मनाएं” की प्रस्तुति वाल्मी, फुलवारीशरीफ पटना में की गई।
नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वरबद्ध गीत- आओ मिलकर दीपावली मनाएं, पटाखे से प्रदूषण ना फैलाएं, पटाखों से निकलता धुआं हवा में जा मिला, उसी हवा में हो रहा है प्रदूषण ये भइया…से हुई।
कलाकारों ने पटाखों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के अलावा तेज आवाज एवं धुएं से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को भी दिखाया गया। पटाखा फोड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान उन बुजुर्गों को होता है जो बुढ़ापे में बीमारियों से ग्रसित है। नाइट्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड जैसी घातक गैस वायु में मिल जाती है,जो शरीर के लिए बहुत नुकसानदेह होती है। इन पटाखों के धुएं से सांस लेने में घबराहट होना,खांसी,हृदय,फेफड़ो में तकलीफ आना,आंखों में संक्रमण होना, दमा होना, गले में इन्फेक्शन आदि होने के खतरे उत्पन्न हो जाते हैं और पटाखे जलाने से जान- माल का नुकसान भी होते रहा है। पटाखों से सिर्फ इंसानो को नहीं पशु-पक्षी, वातावरण को भी नुकसान होता है इसलिए कलाकारों द्वारा दीपावली में पटाखे नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई गई।
मंच के सचिव सह वरीय रंगकर्मी महेश चौधरी ने सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि दीपावली में दुकान सजेगा, संभलकर खरीदना भाई, बाजार में मिठाई,पनीर ,खोवा और दूध में जानलेवा जहर भी बिकेगा।
नाटक के कलाकारों में- महेश चौधरी, सौरभ, रूपाली सिंहा , करण, रंजन, रोहित, अधर्व, दिव्यांशी एवं सक्षम शामिल थे।

Related Articles

Back to top button