अनुज श्रीवास्तवअवनीश सिंह
नंदगंज/गाजीपुर/ उत्तर प्रदेश। रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने जा रही बहन की करंडा थानाक्षेत्र के नौदर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। नंदगंज थानाक्षेत्र के दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर गली निवासिनी 46 वर्षीय सुनीता यादव पत्नी वीरेंद्र यादव पप्पू रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने बेटे सौरभ यादव मोनू के साथ बाइक से अपने मायके करंडा के नौदर जा रही थी। अभी वो गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे सौरभ ने कुत्ते को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया। जिसके चलते पीछे बैठी सुनीता का संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे सिर के बल गिर पड़ीं। जिसके चलते वो कोमा में चली गईं। उपचार के लिए उन्हें फौरन वाराणसी के बीएचयू ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने की बजाय बहन को हमेशा के लिए खो देने वाले भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका अपने पीछे 3 पुत्र गोलू, सोनू, मोनू व एक बेटी पूजा सहित पूरा परिवार छोड़ गई है।