उ.प्रगाजीपुर

काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर पौधारोपण कर शहीदों को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश ! शुक्रवार को काकोरी ट्रेन कांड के 100वीं वर्षगांठ पर गाजीपुर जिले के शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मारक पार्क धामूपुर गाजीपुर में वृक्षारोपण कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान उपस्थित रहे। कारागार मंत्री द्वारा मौलश्री का पौधा रोपित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर गाजीपुर के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के ज्येष्ठ पुत्र जैनुल हसन,ब्लॉक प्रमुख जखनिया इंदु देवी,जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं प्रभागीय निदेशक वन विभाग गाजीपुर विवेक यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर इन अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर काकोरी कांड के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। अमृत सरोवर धामूपुर में शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई।जहां ग्रामीणों ने भी देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की स्मृति में पौधारोपण किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जखनिया शंकर नाथ सिंह एवं वन विभाग जखनिया रेंज के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button