जम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

जम्मू के राजौरी लारी अड्डा पर्ची के नाम पर वाहन चालकों से लूट मार, बिट्टू शाह ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

अनिल भारद्वाज

जम्मू/राजौरी _ जम्मू संभाग के अंतर्गत राजौरी नगर परिषद द्वारा जारी लारी अड्डा की पर्ची के नाम पर लूट चला रहा है। जिससे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों ने राजौरी प्रशासन व नपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ट नेता व व्यापार मंडल राजौरी के प्रधान राजेश उर्फ बिट्टू शाह ने प्रशासन की अनदेखी का विरोध कर चालकों का समर्थन किया। और डीसी राजौरी को इसकी जानकारी दी गई। और कहा वाहन चालकों से लूटे रुपए वापिस किए जाएं अगर नहीं तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
नगर परिषद व संबंधित ठेकेदार मनमानी कर तय रेट से अधिक वसूली कर वाहन चालकों की जेब में जबरन डाका डाल कर चालकों से लूट का मामला प्रकाश में आया जब परेशान वाहन चालकों ने नगर परिषद राजौरी के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। व्यापार मंडल राजौरी के प्रधान एवं पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता उर्फ बिट्टू शाह ने बताया कि परेशान वाहन चालकों ने बताया कि राजौरी के बस स्टैंड पर अड्डा पर्ची के नाम पर उनसे काफी अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। अगर रेट लिस्ट की बात करें तो अड्डा पर्ची के नाम पर एक वाहन को 50 रुपए देने होते हैं, लेकिन एमसी राजौरी के ठेकेदार द्वारा नियुक्त कर्मचारी उनसे 100 रुपए लेते हैं और इस तरह से 50 रुपए अधिक वसूल कर वाहन चालकों को परेशान करते हैं। प्रधान ने कहा कि राजौरी में पिछले तीन-चार महीनों से वाहन चालकों को लूटा जा रहा है और बार-बार अपील करने के बावजूद भी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है और ठेकेदार के कर्मचारी लगातार उनसेअतिरिक्त पैसे वसूल रहे हैं। मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए व्यापार मंडल प्रधान ने तुरंत डीसी राजौरी से मुलाकात की और उन्हें पूरी अवैध लूट मार के बारे में अवगत करवाया। डीसी ने तुरंत पुलिस को निर्देश जारी किए और कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाए। इसके बाद डीएसपी मुख्यालय राजौरी अश्वनी शर्मा ने ठेकेदार से पूछताछ की तो ठेकेदार ने बताया कि अतिरिक्त पैसे वाली पर्ची गलती से कट गई थी और गलती से अतिरिक्त पैसे वसूल लिए गए। ठेकेदार ने डीएसपी को आश्वासन दिया कि अगर कोई भी चालक अतिरिक्त वसूले गए पैसे वाली पर्ची दिखाएगा तो उसे 50 रुपये वापस कर दिए जाएंगे और इसके बाद प्रत्येक चालक से 50 रुपये ही वसूले जाएंगे। व्यापार मंडल प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने मामले का विरोध करते हुए कहा कि गलती एक या दो बार हो सकती है ,लेकिन पिछले तीन-चार महीनों से बार-बार गलती कैसे हो सकती है। ठेकेदार ने चालकों से लाखों रुपये वसूले हैं और भीषण गर्मी में गरीब वाहन चालकों को परेशान कर दिया है। प्रधान ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है और कहा है कि अगर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और आज के बाद भी अधिक पैसे वसूले गए तो वह सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसका जिम्मेदार डीसी राजौरी व (म्युनिसिपालिटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) नगर परिषद ईओ राजौरी होगा।
….

Related Articles

Back to top button