उ.प्रगाजीपुर

रेलवे लाइन पार कर रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक बरहपुर गांव निवासी बुधिया देवी(42)पत्नी बेचू यादव बुधवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी। तभी लखमीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन के चपेट में आ गई।और कटकर मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतिका अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़कर गई है।मृतिका के पति बेचू यादव ने थाना में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत की तहरीर दी है।थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मायका व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Related Articles

Back to top button